Wednesday, January 15, 2025 |
Home » कौशल भारत ने लॉन्च किया नया अभियान ‘फर्क दिख रहा है’

कौशल भारत ने लॉन्च किया नया अभियान ‘फर्क दिख रहा है’

by admin@bremedies
0 comments

नई दिल्ली। भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के तत्वावधान में कौशल भारत मिशन ने एक मास मीडिया अभियान ‘फर्क दिख रहा है’ लॉन्च किया। वहीं 15 जुलाई 2015 को कौशल भारत मिशन के लॉन्च के बाद से हर साल 1 करोड़ से अधिक लोग इससे लाभान्वित हुए हैं और बेहतर आजीविका कमाकर अपने जीवन में बदलाव ला सके हैं। इस विज्ञापन में तीन एड फिल्म्स की एक सीरीज शामिल है, जिसे अग्रणी एडवरटाइजिंग एजेन्सी मैक कैन द्वारा राष्ट्रीय कौशल विकास निगम तथा एमएसडीई के सहयोग से तैयार किया गया है।
इस अवसर पर संयुक्त सचिव एवं सीवीओ, एमएसडीई राजेश अग्रवाल, ने कहा कि कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के सक्षम नेतृत्व में ‘कौशल भारत’ लगातार प्रगति कर रहा है और भारत को ‘मानव संसाधनों की दृष्टि से दुनिया की राजधानी में बदलने’ हेतु निरंतर प्रयासरत है। पिछले तीन सालों में कई कौशल विकास पहलों और नीतिगत बदलावों ने भारतीय युवाओं को कौशल प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन युवाओं को आज के बाजार की जरूरतों के अनुसार आधुनिक कौशल प्रदान कर नौकरियों के लिए तैयार किया गया है। इस अभियान के माध्यम से हम युवाओं को प्रेरित करना चाहते हैं कि अपनी पसंद के क्षेत्र में कौशल प्राप्त कर नवभारत के निर्माण में योगदान दें।
इसी प्रकार एमडी एवं सीईओ एनएसडीसी मनीष कुमार ने कहा कि एनएसडीसी ने एमएसडीई एवं अन्य हितधारकों के सहयोग से सुनिश्चित किया है कि भारतीय युवाओं को सही कौशल दिया जाए, ताकि वे बेहतर आजीविका कमा सकें। ‘फर्क दिख रहा है’ अभियान के माध्यम से हम लोगों को कौशल प्रशिक्षण का महत्व समझाना चाहते हैं। उन्हें बताना चाहते हैं कि सही प्रशिक्षण किस तरह सामाजिक-आर्थिक स्तर पर सकारात्मक बदलाव ला रहा है। हमें विश्वास है कि इस अभियान के माध्यम से भारत में व्यवसायिक प्रशिक्षण के बारे में जागरुकता बढ़ा सकेंगे।
अभियान पर अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रसून जोशी, चेयरमैन, मैककेन वल्र्ड गु्रप, एशिया पेसिफिक एवं सीईओ, सीसीओ मैक केन वल्र्ड ग्रुप भारत ने कहा कि यह अभियान स्पष्ट रूप से भारत में कौशल विकास के प्रति बदलते दृष्टिकोण पर रोशनी डालता है। यह देश के युवाओं को प्रेरित करता है कि अपनी प्रतिभा में भरोसा रखें। कौशल भारत प्रोग्राम की विभिन्न योजनाओं से लाभ उठाकर वे अपनी प्रतिभा को सही राह दे सकते हैं और अपने भविष्य को उज्जवल बना सकते हैं।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH