कोटा। कोटा सहित हाड़ौती के ट्यूरिज्म को प्रमोट करने के लिए कोटा स्थित एआरएन गु्रप ने एक अभिनव पहल शुरू की है। एआरएन ग्रुप की ओर से हाड़ौती क्षेत्र के पर्यटन स्थलों को प्रमोट करने के लिए शुरुआत की है, जिसके तहत ग्रुप की ओर से 1 जुलाई को मोबाइल एप लॉन्च की जायेगी। जिसमें होटल, फार्म हाउस, वाटर पार्क, मेरिज गार्डन के साथ हाड़ौती के पर्यटन स्थलों की जानकारी मिल सकेगी।
एआरएन ग्रुप के प्रबंध निदेशक नीरज त्रिवेदी ने बताया कि ग्रुप की ओर से शीघ्र ही मुकुंदरा टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी शुरू करने के साथ ही कोटा के पर्यटन स्थलों से देशी-विदेशी पर्यटकों को हाड़ौती की ओर कैसे मोड़ा जाए, जिसके लिए एआरएन ग्रुप ने नई कार्य योजना तैयार की है। इसके तहत ग्रुप ने पर्यटकों को रियायती दरों पर सुविधायुक्त होटलें मुहैया करवाने के लिए एआरएन ग्रुप की मोबाइल एप तैयार की है, जिसके तहत लोगों द्वारा मोबाइल एप को डाउनलोड कर कम से कम दर पर होटल खोज सकेंगे। होटल की सूची में एयरकंडीशनर एक कमरे का कम से कम किराया 500 रुपए प्रति व्यक्ति रखा गया है। इसके अलावा पर्यटकों को कोटा सहित हाड़ौती के पर्यटन स्थलों की सूची मुहैया करवाने के साथ उनकी हर संभव मदद की जाएगी। इसके लिए ग्रुप की ओर से हाड़ौती के प्रमुख होटलों से अनुबंध भी किया गया है। त्रिवेदी ने बताया कि हाड़ौती टूरिज्म डवलपमेंट सोसायटी के साथ मिलकर ग्रुप पर्यटन को बढ़ावा देने के क्षेत्र में कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि नवल सागर, जेतसागर, कोलवी की गुफा, सूर्य मंदिर, गरडिया महादेव, मुकुंदरा टाईगर रिजर्व, चम्बल नदी, क्षार बाग, अभेड़ा महल, मथुराधीश मंदिर, केशवरायपाटन स्थित केशव जी का मंदिर, गागरोन का किला, सेवन वंडर्स पार्क, बूंदी का किला, फतेहसागर झील आदि विभिन्न पर्यटन स्थलों से सीधे पर्यटकों को जोड़ा जाएगा। कोटा को प्रमोट करने के लिए गु्रप की ओर से पर्यटकों की हर संभव मदद की जाएगी। इसके अलावा कोचिंग नगरी कोटा मे देश विदेश से आने वाले कोचिंग स्टूडेंट एवं उनके अभिभावको के लिए कोचिंग क्षेत्र स्थित सर्वसुविधा युक्त होटल रियायती दर मुहैया करवाई जाएगी। इसके साथ ही कोचिंग स्टूडेंट्स के अभिभावकों को कोचिंग क्षेत्र में होटल लेने पर स्टूडेंट्स द्वारा आईकार्ड दिखाने पर उसका अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जाएगा। कोचिंग क्षेत्र में स्टूडेंट व अभिभावकों को रियायती दरों पर करीब 500 रुपए में एयरकंडीशनर कमरा मुहैया करवाया जाएगा।
कोटा सहित हाड़ौती के ट्यूरिज्म को प्रमोट करेगा एआरएन गु्रप
194