कोटा। माउंटेन ड्यू मनोरंजन का एक अनूठा कार्यक्रम लेकर कोटा के गांवों में आ रहा है। माउंटेन ड्यू विलेज कनेक्ट 25 अप्रैल को कोटा पहुंच रहा है। इसके तहत कॉरवां 25 अप्रैल से 1 मई के दौरान कोटा के पीपल्दा, दिगोद, लाडपुरा, रामगंजमण्डी एवं सांगोद तहसीलों के 7 गांवों का दौरा करेंगे। माउंटेन ड्यू का 3 महीने तक चलने वाला अनूठा कार्यक्रम देश में राजस्थान, हरियाणा, और उत्तरप्रदेश के 2000 गांवों में पहुंचेगा।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत माउंटेन ड्यू युवाओं के लिए एक रोचक कार्यक्रम के साथ देश के हृदय क्षेत्र के 2000 गांवों व कॉलेजों तक पहुंचेगा। कबड्डी, टग ऑफ वॉर, आर्म रेसलिंग जैसी विभिन्न गतिविधियों के साथ युवाओं के साथ जुड़ेगा और उनकी उपलब्धियों के लिए प्रमाणपत्र व पदक दिए जाएंगे। ये पदक और प्रमाणपत्र उन्हें सरपंच और गांव के प्रतिश्ठित लोगों द्वारा सौंपे जाएंगे। कॉरवां टॉकीज के साथ साझेदारी से माउंटेन ड्यू बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर का अनुभव देश के प्रमुख इलाकों तक नि:शुल्क पहुंचता है, ताकि पूरा गांव एक साथ आनंद ले सके। इस साल माउंटेन ड्यू कॉरवां हर गांव तक जाएंगा और सुपरहिट एपिक एक्शन फिल्म बाहुबली 2 दिखाई जाएगी।
माउंटेन ड्यू एंड एनर्जी के निदेशक नसीब पुरी ने कहा कि माउंटेन ड्यू का संदेश है रिस्क उठा, नाम बना। युवाओं को प्रेरित करने का प्रयास है, ताकि वे अपनी क्षमता की सीमाओं को तोड़कर आगे बढ़ें और अपना नाम बनाएं। इस कार्यक्रम से हम भारत के गांव में युवाओं की क्षमता को सम्मान देंगे। इस कार्यक्रम से पिछले साल हम 800 गांव तक गए थे और इस साल 2000 गांवों में जा रहे हैं।
