Home ऑटो केटीएम द्वारा उदयपुर में शानदार स्टंट शो का हुआ आयोजन

केटीएम द्वारा उदयपुर में शानदार स्टंट शो का हुआ आयोजन

by Business Remedies
0 comment

उदयपुर। केटीएम, यूरोपीय रेसिंग दिग्गज ने उदयपुर में असाधारण केटीएम स्टंट शो का आयोजन किया। इसका आयोजन पेशेवर स्टंट राइडर्स के उम्दा स्टंट राइड्स एवं ट्रिक्स का प्रदर्शन करने के लिये किया गया था।
इस स्टंट शो का आयोजन नगर निगम ग्राउंड, उदयपुर में किया गया।
पेशेवर स्टंट टीमों ने केटीएम ड्यूक बाइक्स पर असाधारण स्टंट का प्रदर्शन किया। सुमीत नारंग, प्रेसिडेंट-प्रोबाइकिंग, बजाज ऑटो लिमिटेड, ने कहा, ”केटीएम अपनी उच्च प्रदर्शन वाली रेसिंग बाइक्स के लिए विख्यात है। हम हमेशा अपने ग्राहकों को केटीएम बाइक द्वारा उपलब्ध कराये जाने वाले रोमांच एवं उत्साह का अनुभव कराने के इच्छुक हैं।
प्रत्येक बड़े शहर में पेशेवर स्टंट आयोजित होते हैं और अगले कुछ महीनों में इनके पैमाने में और बढ़ोतरी होगी। केटीएम एक्सक्लूसिव प्रमुख ब्रांड है और हम केटीएम ग्राहकों को विशिष्ट रूप से केटीएम अनुभव उपलब्ध कराने के लिये तत्पर हैं। इस कार्यक्रम में सभी भाग ले सकते थे। शो में किये गये शानदार स्टंट ने शहरवासियों को खूब रोमांचित किया। अभी तक, केटीएम स्टंट शो का आयोजन सूरत, राजकोट, अहमदाबाद, कांचीपुरम, कोयंबटूर, चैन्नई, विजयपूर, लखनऊ, औरंगाबाद, जम्मू, ग्वालियर, लुधियाना, जोधपुर, जयपुर, उदयपुर, कोटा, अजमेर, बीकानेर, भीलवाड़ा और कई अन्य शहरों में किया जा चुका है।

You may also like

Leave a Comment