कोटा। कोचिंग सिटी कोटा की बेस्ट कोचिंग का हर जरूरतमंद विद्यार्थी को फायदा मिले और मेडिकल, इजीनियिंरग प्रवेश परीक्षाओं में विद्यार्थी की राह आसान हो, इसके लिए प्रतिष्ठित संस्थान कॅरियर पॉइंट ने सीपी वर्जन 2.0 के तहत ई-क्लासरूम प्रोग्राम लॉन्च किया हैं। कॅरिअर पॉइंट ग्रुप के प्रेरणास्त्रोत व संस्थापक गुलाबचंदजी माहेश्वरी, प्रबंध निदेशक प्रमोद माहेश्वरी, निदेशक ओम माहेश्वरी, अकादमिक निदेशक शैलेंद्र माहेश्वरी ने सीपी टॉवर में इस ई-क्लास रूम प्रोगाम की विधिवत लॉन्चिंग की।
कॅरियर पॉइंट के प्रबंध निदेशक प्रमोद माहेश्वरी ने बताया कि अब टैक्नोलॉजी का जमाना है। ऐसे में जो समय के साथ नहीं चलेगा वो पिछड़ जाएगा। कोटा कोचिंग के जिस तरह से अब परिणाम सामने आ रहे है ऐसे में कोचिंग सिस्टम में बदलाव जरूरी हो गया है। हमेशा बदलाव के लिए अग्रणी रहे कॅरियर पॉइंट संस्थान ने इस बार भी छात्रहित को देखते हुए कोचिंग सिस्टम में नया बदलाव किया है। इसी क्रम में सीपी वर्जन 2.0 के तहत ई-क्लासरूम प्रोग्राम की यह लॉन्चिंग की है, जो हर वर्ग के स्टूडेंट के लिए एक वरदान साबित होगी। इसमें दो माह की हॉस्टल फीस में स्टूडेंट साल भर की कोचिंग ले सकेगा। सबसे खास बात यह है कि स्टूडेंट को घर बैठकर अपने हिसाब से पढ़ाई करने का अवसर मिलेगा। स्टूडेंट को जिस विषय की पढ़ाई करनी है उसकी ही फीस देनी होगी। इसमें स्टूडेंट को बेशकीमती समय की बचत होगी। कॅरियर पॉइंट के निदेशक ओम माहेश्वरी ने बताया कि ई-क्लास प्रोग्राम से ग्रामीण अंचल की प्रतिभाओं व गल्र्स को काफी लाभ मिलेगा।
कॅरियर पॉइंट ने लॉन्च किया ई-क्लासरूम प्रोग्राम
240