नई दिल्ली। कर विभाग ने अगले दो महीनों के लिये जीएसटी संग्रह लक्ष्य बढ़ाकर 1.15 लाख करोड़ रुपये और मार्च के लिये 1.25 लाख करोड़ रुपये तय किया है।
विभाग ने धोखाधड़ी कर इनपुट टैक्स क्रेडिट के दावों पर लगाम लगाकर यह लक्ष्य हासिल करने की योजना बनायी है। राजस्व सचिव अजय भूषण पांडे की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय किया गया। पिछले महीने विभाग ने चालू वित्त वर्ष की बची हुई अवधि के लिये जीएसटी कर संग्रह का लक्ष्य बढ़ाकर 1.1 लाख करोड़ प्रति महीने तथा एक महीने के लिये 1.25 लाख करोड़ रुपये किया था। कंपनी कर में 1.45 लाख करोड़ रुपये की राहत को देखते हुए प्रत्यक्ष कर संग्रह 13.35 लाख करोड़ पर स्थिर रखा गया है।
बैठक में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड और केंद्रीय अप्रत्यक्ष और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। कर संग्रह का लक्ष्य हासिल करने के लिये कार्य योजना तैयार करने और क्षेत्रों में काम को दुरूस्त करने को लेकर यह बैठक हुई।
कर विभाग ने जनवरी-फरवरी के लिये जीएसटी राजस्व लक्ष्य बढ़ाकर 1.15 लाख करोड़ रुपये किया
130