Home बिज़नेस रेमेडीज आज खुला टी प्लांटेशन एवं सीटीसी टी निर्माण कंपनी ‘इंडोंग टी कंपनी लि.’ का आईपीओ

आज खुला टी प्लांटेशन एवं सीटीसी टी निर्माण कंपनी ‘इंडोंग टी कंपनी लि.’ का आईपीओ

by Business Remedies
0 comment

30 सितम्बर,2022 को बंद होगा कंपनी का आईपीओ
बिजनेस रेमेडीज/जयपुर।
टी प्लांटेशन एवं सीटीसी टी निर्माण क्षेत्र में कार्यरत पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी आधारित कंपनी ‘इंडोंग टी कंपनी लि.Ó का आईपीओ आज खुल रहा है। कंपनी द्वारा पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में टी प्लांटेशन को एक्सटेंशन, अपरूटिंग और इनफिलिंग के लिये पूंजीगत व्यय की पूर्ति, टी प्रोसेसिंग के लिये अतिरिक्त प्लांट और मशीनरी इंस्टॉल करने में, कर्ज अदायगी और कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए बीएसई एसएमई पर आईपीओ लाया जा रहा है।
कंपनी की निर्माण गतिविधियां : वर्ष 1990 में इंडोंग टी कंपनी लिमिटेड का इनकॉर्पोरेशन हुआ था। कंपनी सरकारी लाइसेंस के आधार पर टी गार्डन का संचालन करती है और कंपनी के पास टी गार्र्डन का स्वामित्व भी है। कंपनी पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में टी प्लांटेशन एवं सीटीसी टी का निर्माण भी करती है। कंपनी प्रवर्तक हरिराम गर्ग के नेतृत्व में कंपनी का प्रबंधन हो रहा है। कंपनी का मुख्य व्यवसाय चाय का निर्माण है। कंपनी के पास 740 हेक्टेयर क्षेत्रफल का एक टी गार्डन है, जिसमें से 492.09 हेक्टेयर क्षेत्रफल में टी प्लांटेशन हुआ है। यहां पर चाय बागान के साथ चाय फैक्ट्री, विदरिंग ट्रफ हाउस, ऑफिसर्स बंगले, स्टाफ क्वार्टर, लेबर क्वार्टर, पंप हाउस, जनरल स्टोर, डेयरी फार्म आदि भी स्थित हैं। कंपनी एशियन ग्रुप का हिस्सा है।
कंपनी के आईपीओ के संबंध में जानकारी: कंपनी का आईपीओ 27 सितम्बर, 2022 को खुलकर 30 सितम्बर,2022 को बंद होगा। कंपनी द्वारा 10 रुपये फेसवेल्यू के 5004000 शेयर 26 रुपये प्रति शेयर के भाव से जारी कर 13.01 करोड़ रुपये जुटाए जा रहे हैं। कंपनी के आईपीओ मार्केट लॉट साईज 4000 शेयरों का है यानि कि रिटेल निवेशकों को कंपनी के आईपीओ का एक लॉट खरीदने के लिए 1.04 लाख रुपये निवेश करने होंगे। कंपनी के आईपीओ में 50 फीसदी शेयर एनआईआई कैैटेगरी के निवेशकों के लिए 50 फीसदी शेयर और रिटेल कैटेगरी के निवेशकों के लिए 50 फीसदी शेयर आरक्षित किए गए हैं। कंपनी के आईपीओ का प्रबंधन प्रमुख लीड मैनेजर कंपनी फिनश्योर मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है।
नोट: कंपनी के आईपीओ में निवेश करने से पूर्व निवेशकों को पंजीकृत निवेश सलाहकारों से सलाह लेनी चाहिए।

You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @2023  All Right Reserved – Developed by IJS INFOTECH