जयपुर। आईआईटी जेईई एवं मेडिकल कोचिंग के नंबर 1 इंस्टीट्यूट विद्या मंदिर क्लासेस का प्रवेश सत्र 2019 का पहला ओरियंटेशन बिरला सभागार में आयोजित किया गया। ओरियंटेशन प्रोग्राम में विद्या मंदिर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के संस्थापक बृजमोहन गुप्ता बतौर मुख्य वक्ता मौजूद रहे।
ओरियंटेशन सेशन को संबोधित करते हुए विद्या मंदिर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के संस्थापक बृजमोहन गुप्ता ने आईआईटी-जेईई और मेडिकल परीक्षाओं की तैयारी कर रहे स्टूडेंटस को परीक्षाओं के लिये महत्वपूर्ण टिप्स दिए।
उन्होंने कहा कि धैर्य के साथ लगातार नियमित और एक सुव्यवस्थिति तरीके से तैयारी करने वाले साधारण छात्र भी परीक्षाओं में उत्तीण हो सकते है। समर्पण, प्रतिबद्धता और कठोर परिश्रम के बल पर ही आप अपना सपना साकार कर सकते हैं। परीक्षा के दौरान स्टूडेंट्स को कई तरह की परेशानी होती है। जिसके कारण वे डिप्रेशन का शिकार हो जाते है। इसके आलावा रिजल्ट के समय भी स्टूडेंट्स को काफी टेंशन हो जाती है। इसी के चलते काउंसलिंग सेशन में स्टूडेंट्स को एग्जाम से जुड़ी भ्रांतियों को दूर किया जाना चाहिए।
आईआईटी-जेईई और मेडिकल परीक्षाओं की तैयारी के क्षेत्र में ही नहीं बल्कि इनमें सफलता प्रतिशत के लिहाज से भी विद्यामन्दिर क्लासेज ने देश में अव्वल और विशेष पहचान स्थापित की है।
कार्यक्रम में अपने अनुभव शेयर करते हुए बृजमोहन गुप्ता ने कहा कि आम तौर पर देखा जाता है कि बच्चे स्टडी को लेकर काफी सचेत रहते है लेकिन ऐसे में अभिभावकों की भी अहम भूमिका रहती है। बच्चों पर पढ़ाई का प्रेशर बनाने की जगह सपोर्ट करने की ज्यादा जरूरत होती है। जिससे बच्चे पढ़ाई को बोझ न समझे।
जयपुर ब्रांच मैनेजर फैयाज अहमद, गणेश सिंह और विवेक दुबे ने बताया कि दिल्ली से शुरू हुआ विद्या मंदिर क्लासेस का सफर आज देश भर में 98 ब्रांच के साथ प्रगति की ओर अग्रसर है। विद्या मंदिर क्लासेज की राजधानी जयपुर में पहली ब्रांच सितम्बर 2017 में शुरू की गई थी। विद्या मंदिर क्लासेज का एक ही उद्देश्य है, और वो ये कि आईआईटी-जेईई और मेडिकल परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को अनुभवी विषय विशेषज्ञों और विशेष स्टडी मेटेरियल की मदद से उन्हें उनके लक्ष्य तक पहुंचाना।
ओरियंटेशन कार्यक्रम में स्टूडेंट्स को दिये सफलता के टिप्स
263
previous post