नई दिल्ली। कम कीमत में एक बेहतरीन फोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। चीनी कंपनी ओप्पो 21 अगस्त को भारतीय बाजार में अपना नया फो ओप्पो एफ9 प्रो लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने भारत में अपने नए फोन की लॉन्चिंग से जुड़े मीडिया इनवाइट भेजने शुरू कर दिए हैं। कंपनी ने भारत में इसकी कीमत की फिलहाल घोषणा नहीं की है।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ओप्पो एफ9 प्रो में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले दिया जाएगा। जिसका 19:9 आस्पेक्ट रेशियो है। इसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 1080*2280 पिक्सल है। फोन में मीडियाटेक हीलियो पी60 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी इसे दो वेरिएंट के साथ उतारेगी। पहला वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला है। वहीं दूसरा फोन 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा दोनों ही वेरिएंट में 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट भी मिलता है।
कैमरे की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। वहीं इसका सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। रियर कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। फ्रंट पैनल पर 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है। जो कि वूक फ्लैश चार्जिंग से लैस है।
‘ओप्पो एफ९ प्रो’ स्मार्टफोन 21 अगस्त को भारत में होगा लॉन्च
398