बिजनेस रेमेडीज/नई दिल्ली। अग्रणी वैश्विक स्माटफोन ई-ब्रांड ऑनर ने अपने नवीनतम फ्लैगशिप स्मार्टफोन ऑनर 93 के लॉन्च की घोषणा की। यह भारत में पॉप-अप सेल्फी कैमरा पेश करने वाला ब्रांड का पहला फोन है। ऑनर 93 के अलावा ब्रांड ने अगली पीढ़ी की डिवाइस – ऑनर मैजिक-वॉच2 और ऑनर बैंड 5i के लॉन्च के साथ अपने वियरेबल पोर्टफोलियो का विस्तार भी किया। ऑनर का उत्पाद पोर्टफोलियो उपभोक्ता के जीवन को बेहतर और आसान बनाने के लिए भारत में डिवाइस इकोसिस्टम के विकास और पेशकश के लिए इसकी प्रतिबद्धता का सबूत है।
ऑनर 93 स्मार्टफोन उद्योग में एक अहम छलांग की तरह है। बजट के अनुकूल डिवाइस ऑनर 93 में सबसे ज्यादा चाहे जाने वाले सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर फीचर्स और फंक्शनैलिटी का शानदार मेल हैए जो फोटोग्राफी डिजाइन और परफॉमेंस में एडवांसमेंट के जरिए सर्वश्रेष्ठ यूजर अनुभव प्रदान करता है।
लॉन्च के बारे में ऑनर इंडिया के प्रेसिडेंट चाल्र्स पेंग ने कहा कि जहां तक ग्राहकों को उनकी लाइफस्टाइल के अनुरूप नवीनतमतकनीक की ताकत से लैस करने की बात हैए ऑनर ने हमेशा उम्मीदों और मानकों को ऊंचा उठाने में विश्वास किया है। हमारी कई नवीनतम फ्लैगशिप पेशकश ऑनर 93 ऑनर मैजिकवॉच2 और ऑनर बैंड 5द्ब ब्रांड के टेकचिक दर्जे और डिवाइस उद्योग की अग्रणी तकनीकों के साथ बहुत बढिय़ा ढंग से मेल खाती हैं।
ऑनर ने स्मार्टफोन ऑनर 9X, मैजिक-वॉच2 और ऑनर बैंड 5i लॉन्च किया
233