जयपुर। जयपुर बाय नाइट का सातवां संस्करण 27 और 28 सितंबर को गुलाबी शहर में आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम के आयोजन को लेकर प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुये राजस्थान सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग, डॉ. सुबोध अग्रवाल ने कहा कि राजस्थान सरकार ने राजस्थान में पर्यटन के लिए काफी काम किया है। इस दौरान नाइट ट्यूरिज्म के बारे में बताते हुये उन्होंने कहा कि हमें 17 वीं सदी के दीवारों वाले शहर को फिर से बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि शहर के ऐतिहासिक स्मारकों को रात्रि में खुला रखने से नाइट ट्यूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा और पर्यटक नाइट ट्यूरिज्म के दौरान इस शहर की समृद्ध विरासत का आनंद ले सकेंगे। राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग के डायरेक्टर भंवरलाल ने कहा कि सुहाने मौसम में जयपुर बाय नाइट जैसे कार्यक्रम पर्यटकों को रात्रि में जयपुर की सांस्कृतिक और विरासत को देखने का एक उचित विकल्प प्रदान करता है। पर्यटन विभाग राज्य में नाइट ट्यूरिज़्म के लिए प्रतिबद्ध है और इसे ‘जयपुर बाय नाइट’ द्वारा बढ़ावा देने का समर्थन करता हैं। इसी प्रकार सीआईआई राजस्थान के चेयरमैन आनंद मिश्रा ने बताया कि जेबीएन को सीआईआई द्वारा गर्मी और मानसून के दौरान जयपुर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए डिजाइन किया गया है तथा इसे विशेष रूप से शहर को मिनी वेकेशन के विकल्प के रूप में प्रदर्शित करने के लिए भी बनाया गया है। गर्मियों और मानसून के महिनों के दौरान जयपुर में उचित दरों पर होटल रूम उपलब्ध होने के कारण इस फेस्टिवल को बढ़ावा दिया जा रहा है। वहीं सीआईआई राजस्थान के डायरेक्टर व हैड नितिन गुप्ता ने कहा कि जयपुर बाय नाइट में सांस्कृतिक रात्रि के साथ ही मैराथन और साइक्लोथॉन जैसे विभिन्न प्रकार के आयोजन भी होगें। उन्होंने बताया कि भारत के 14 से अधिक राज्यों के साथ ही विभिन्न देशों के सीनियर कॉरपोरेट्स, ऐम्बेसडर्स, राजनायिकों, प्रतिभागियों और रनर्स की उपस्थिति राजस्थान में नाइट ट्यूरिज़्म और जयपुर बाय नाइट की लोकप्रियता को दर्शाती है। उन्होंने बताया कि 27 सितम्बर को जयपुर बाय नाईट के 7वें संस्करण के पहले दिन बॉलीवुड सिंगर दर्शन रावल आकर्षण का केन्द्र रहेंगे। उनके अलावा काफिला फ्यूजन बैण्ड, नगाड़ा वादक उस्ताद नाथू लाल सोलंकी और स्पेशल अबेल्ड किड्स द्वारा संगीतमय प्रस्तुति दी जायेगी। साथ ही विभिन्न राजस्थानी लोक कलाकारों द्वारा राज्य की संस्कृति एवं फोक म्यूजिक का प्रदर्शन भी किया जायेगा। इसी प्रकार 28 सितंबर की शाम को जयपुर बाय नाइट के दो कार्यक्रम होंगे।
ऐतिहासिक स्मारकों को रात्रि में खुला रखने से बढ़ेगा नाइट ट्यूरिज्म : डॉ. सुबोध अग्रवाल
206