जयपुर। मणिपाल यूनिवर्सिटी, जयपुर (एमयूजे) नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रेडिटेशन काउंसिल (नैक) से ‘ए प्लस’ एक्रेडिटेशन प्राप्त करने वाली राजस्थान की प्रथम यूनिवर्सिटी बन गई है। इसके साथ ही एमयूजे देश में यह रेटिंग हासिल करने वाली दो प्राइवेट स्टेट यूनिवर्सिटीज में भी शामिल हो गई है। एमयूजे के प्रेसीडेंट, प्रो. जी. के. प्रभु ने आज होटल रॉयल ऑर्किड में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी।
प्रो. प्रभु ने आगे बताया कि एमयूजे ने एक्रेडिटेशन के लिए नैक की नवीन गाइडलाइन के तहत आवेदन किया था इसमें यूनिवर्सिटी ने 4 में से कुल 3.28 स्कोर प्राप्त किये। इसका मूल्यांकन दो भागों में विभाजित था। प्रथम भाग क्वांटेटिव था, जिसका 70 फीसदी वेटेज था और दूसरा भाग नैक पीयर टीम की विजिट थी, जिसका वेटेज 30 प्रतिशत था। इस एक्रेडिटेशन से यूनिवर्सिटी अब यूजीसी की अनुमति के बिना नए ऐकडेमिक कोर्स अथवा प्रोग्राम के अतिरिक्त डिपार्टमेंट अथवा सेंटर शुरू कर सकेगी, जो इसके मौजूदा शैक्षणिक फ्रैमवर्क का हिस्सा होंगे।
‘ए प्लस’ नैक एक्रेडिटेशन प्राप्त करने वाली राजस्थान की प्रथम यूनिवर्सिटी बनी मणिपाल यूनिवर्सिटी
280
previous post