जयपुर। मणिपाल यूनिवर्सिटी, जयपुर (एमयूजे) के छठे दीक्षांत समारोह 8, 9 एवं 10 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। जिसमें शैक्षणिक वर्ष 2018-19 में निर्धारित मापदंडों को पूरा करने वाले 1784 स्टूडेंट्स को डिग्री सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। यह समारोह यूनिवर्सिटी के डॉ. रामदास पाई एम्फीथिएटर में दोपहर 4 बजे से शाम 7 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इन 1784 स्टूडेंट्स में 1642 ग्रेजुएट, 115 पोस्ट ग्रेजुएट और पीएचडी पूरी करने वाले 27 स्टूडेंट हैं।
जयपुर में गुरुवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एमयूजे के प्रो-प्रेसीडेंट, डॉ. एन. एन. शर्मा ने यह जानकारी दी।
डॉ. शर्मा ने बताया कि दीक्षांत समारोह के प्रथम दिन ८ नवम्बर को एमएएचई, मणिपाल के प्रो चांसलर, डॉ. एच. एस. बल्लाल मुख्य अतिथि होंगे। वहीं दूसरे दिन 9 नवंबर को पार्टिया मेडिकल, बैंगलुरू की सीईओ व एमडी मीना गणेश मुख्य अतिथि होंगी, जबकि अंतिम दिन 10 नवंबर को यूजीसी, नई दिल्ली के वाइस चेयरमैन डॉ. भूषण पटवर्धन मुख्य अतिथि होंगे। साथ ही एमयूजे के चेयरपर्सन, डॉ. के. रामनारायण और एमयूजे के प्रेसीडेंट जी. के. प्रभु तीनों दिनों दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
एमयूजे के रजिस्ट्रार, डॉ. एच. आर. कामथ ने कहा कि दीक्षांत समारोह में तीनों दिनों स्टूडेंट्स को विभिन्न मैडल अवॉर्ड भी दिए जाएंगे। इनमें सम्पूर्ण उत्कृष्टता के लिए चेयरपर्सन्स गोल्ड मेडल अवार्ड, रिसर्च में उत्कृष्टता के लिए प्रेसीडेंट्स गोल्ड मैडल अवॉर्ड, एंटरप्रेन्योरशिप एवं नेतृत्व गुणों के लिए डॉ. के. एस. कस्तूरीरंगन गोल्ड मैडल अवार्ड, इनोवेशन श्रेणी में, एक्स्ट्रा करिकुलर श्रेणी में प्रेसीडेंट्स गोल्ड मैडल अवॉर्ड शामिल होंगे। इस दौरान विभिन्न प्रोग्राम्स के 40 से अधिक एकेडमिक टॉपर्स को भी गोल्ड मैडल प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
एमयूजे के छठे दीक्षांत समारोह में 1784 स्टूडेंट्स को डिग्री सर्टिफिकेट प्रदान कर किया जाएगा सम्मानित
311