Home ऑटो एमजी मोटर ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को फिर दोहराया

एमजी मोटर ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को फिर दोहराया

by Business Remedies
0 comment

एमजी मोटर ने भारत में 10,000 जेडएस ईवी की बिक्री की

बिजनेस रेमेडीज/गुरुग्राम। एमजी मोटर इंडिया ने घोषणा की, कि पूरी दुनिया में कामयाबी का परचम लहराने वाले कंपनी के सबसे लोकप्रिय वाहन, जेडएस ईवी ने भारत में 10,000 यूनिट की बिक्री का आँकड़ा पार कर लिया है। एमजी जेडएस ईवी भारत की पहली प्योर-इलेक्ट्रिक इंटरनेट एसयूवी है, जो लॉन्च के बाद से ही भारत में ईवी को पसंद करने वाले लोगों के बीच एक लोकप्रिय ग्रीन-प्लेट बन गई है। बिल्कुल-नई जेडएस ईवी 2 अलग-अलग वेरिएंट्स (एक्साइट और एक्सक्लूसिव) में उपलब्ध है, जिनकी क़ीमत क्रमशः 23,38,000 रुपये और 27,29,800 रुपये है।

जेडएस ईवी में चार्जिंग के लिए 6 अलग-अलग विकल्प उपलब्ध हैं: डीसी सुपर-फास्ट चार्जर्स, एसी फास्ट चार्जर्स, एमजी के डीलरशिप पर एसी फास्ट चार्जर, जेडएस ईवी के साथ पोर्टेबल चार्जर, चौबीसों घंटे रोडसाइड असिस्टेंस की मदद से चलते-फिरते चार्जिंग की सुविधा, तथा एमजी चार्ज पहल – जो एमजी इंडिया द्वारा शुरू की गई अपने आप में अनोखी पहल है। इस पहल का उद्देश्य देश भर में ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने के लिए 1000 दिनों में पूरे भारत में सामुदायिक स्थानों पर 1000 एसी फास्ट चार्जर इंस्टॉल करना है। एमजी इंडिया की ओर से जेडएस ईवी खरीदने वाले ग्राहकों के घर या कार्यालय में मुफ़्त में एसी फास्ट चार्जर इंस्टॉल किया जाता है।

बिल्कुल-नई जेडएस ईवी में एडवांस्ड टेक्नोलॉजी से सुसज्जित 50.3kWH की बैटरी लगाई गई है जो इस सेगमेंट में सबसे बड़ी है, और यह पूरी दुनिया में सुरक्षा के पैमाने पर खरी है, जिसमें ASIL-D: बेमिसाल सेफ्टी इंटीग्रिटी लेवल, IP69K: बेहतर धूल एवं जल-रोधी रेटिंग, तथा UL2580: सेफ्टी मैनेजमेंट सिस्टम शामिल हैं। यह बेहद दमदार मोटर से लैस है, जो इस श्रेणी में 176PS की सबसे बेहतर पावर प्रदान करती है और सिर्फ 8.5 सेकंड में 0 से 100 तक की रफ़्तार हासिल करती है। इस फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक SUV में प्रिज़्मैटिक सेल बैटरी लगाई गई है, जिसकी एनर्जी डेंसिटी काफी अधिक होती है और इसी वजह से वाहन को बेहतरीन रेंज मिलता है और बैटरी भी लंबे समय तक चलती है।

You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @2023  All Right Reserved – Developed by IJS INFOTECH