जयपुर। राजधानी में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों से जुड़े देश के जाने-माने सरकारी गैरसरकारी विषेषज्ञ जुटेंगे। एमएसएमई सचिव नवीन महाजन ने बताया कि प्रदेश में एमएसएमई क्षेत्र के विकास और विस्तार पर मंथन होगा।
एमएसएमई सचिव नवीन महाजन ने बताया कि 17 सितंबर को एमएसएमई दिवस पर सीआईआई और लघु उद्योग भारती के समन्वय से जयपुर के होटल क्लाकर््स आमेर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में उद््घोटन व पुरस्कार वितरण सत्र के अलावा तीन तकनीकी सत्रों का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि इन सत्रों में जानकार विशेषज्ञों के साथ मंथन होगा। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा सीआईआई व लघु उद्योग भारती के सहयोग से एमएसएमई डे का लोगो बनाया गया है, जिसे उद्योग व राजकीय उपक्रम मंत्री राजपाल सिंह शेखावत ने लोकार्पित किया।
महाजन ने बताया कि प्रात: 11 बजे आयोजित पहले सत्र में निवेष एवं रोजगार के नए अवसर विषय पर आयोजित सत्र में बैंकों की भूमिका पर विजय रंजन सीजीएम एसबीआई, देश और विदेश में नई व्यावसायिक संभावनाओं पर रिसर्जेंट इण्डिया की एमडी डॉ. ज्योति गडिया, कारोबारी संभावनाओं के विस्तार में तकनीक की भूमिका पर बिट्स पिलानी के निदेषक सीएसआईआर सीईईआरआई प्रो. सांतनु चौधरी के साथ ही पीएचडीसीसीआई की चेयरपर्सन श्रुति नड्््डा पौद्दार और पेसिफिक यूनिवर्सिटी उदयपुर के वीसी और जाने माने इकोनोमिस्ट भगवती प्रकाश शर्मा बतौर विशेषज्ञ भाग लेंगे। वहीं इस सत्र के मोडरेटर सचिवनवीन महाजन होंगे।
उद्योग आयुक्त डॉ समित शर्मा ने बताया कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम दिवस पर दोपहर 12.15 बजे से आयोजित दूसरे सत्र में क्लस्टर आधारित विकास की दशा-दिशा और संभावनाओं पर चिंतन होगा।
उन्होंने बताया कि इस सत्र में तमिलनाडू सरकार के एमएसएमई सचिव धर्मेन्द्र प्रताप यादव, ग्रांट थ्रोंनटन इण्डिया एलएलपी के कार्यकारी निदेशक पद््मानंदवी, प्रिंसिपल काउंसलर सीआईआई सेंटर ऑफ एक्सिलेंस फॉर कांपिटेटिवनेस फॉर एसएमईज अमित सांघवी और सीनियर एडवाइजर फाउण्डेशन फॉर एमएसएमई क्लस्टर दिल्ली के मुकेश गुलाटी विशेषज्ञ व्यक्तव्य देंगे। शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर दोपहर 3.30 बजे से तीसरा और महत्वपूर्ण तकनीकी सत्र एमएसएमई विकास की सरकारी योजनाएं, नवाचार और ई मार्केंट पर मंथन होगा।
एमएसएमई डे पर जुटेंगे विशेषज्ञ, प्रदेश में एमएसएमई क्षेत्र के विकास पर होगा मंथन
219
previous post