बिज़नेस रेमेडीज/नई दिल्ली इलेक्ट्रिक वैहिकल (ईवी) सेगमेंट में अग्रणी, एथर एनर्जी ने टू-व्हीलर्स के लिए दुनिया के सबसे बड़े निर्माता, हीरो मोटोकॉर्प के साथ गठबंधन किया है। इस गठबंधन का उद्देश्य भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के लिए इंटरऑपरेबल फास्ट चार्जिंग नेटवर्क की स्थापना करना है। इस सामरिक गठबंधन का उद्देश्य एथर एनर्जी के फास्ट चार्जिंग प्वाईंट्स, एथर ग्रिड्स और हीरो मोटोकॉर्प के चार्जिंग स्टेशंस, वीडा को इंटीग्रेट करके 100 शहरों में 1,900 से ज्यादा फास्ट चार्जिंग स्टेशंस का नेटवर्क प्रदान करना है। यह संयुक्त चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर देश में चार्जिंग स्टेशंस का सबसे बड़ा नेटवर्क बन जाएगा, जो इलेक्ट्रिक स्कूटरों के यूजर्स को ओनरशिप का शानदार व सुविधाजनक अनुभव प्रदान करेगा। एथर एनर्जी के को-फाउंडर एवं सीटीओ, स्वप्निल जैन ने कहा कि हमें इंटरऑपरेबल फास्ट-चार्जिंग नेटवर्क का आधार स्थापित करने के लिए हीरो मोटोकॉर्प के साथ साझेदारी करने की खुशी है। भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माताओं द्वारा चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार के लिए गठबंधन करने की ओर यह एक बड़ी सफलता है। इस गठबंधन की मदद से ग्राहकों को देश में फैला विस्तृत चार्जिंग नेटवर्क उपलब्ध होकर रेंज से जुड़ी उनकी फिक्र दूर हो सकेगी। एलईसीसीएस के तकनीकी रूप से उन्नत होने और भारत के लिए भारत में निर्मित होने के कारण हमारा विश्वास है कि यह मानक और ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन निर्माताओं को अपनी ओर आकर्षित करेगा। ग्राहक अब ‘‘एथर ऐप’’ और ‘‘माई वीडा’’ द्वारा चार्जिंग स्टेशंस तलाशकर वहाँ तक पहुँच सकेंगे। इस इंटरऑपरेबिलिटी से वो अपने नजदीकी चार्जिंग स्टेशन, सबसे अनुकूल चार्जिंग स्टेशन को तलाशकर उनकी उपलब्धता के बारे में जान सकेंगे, और वहाँ तक पहुँच सकेंगे।
