284
नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक की मार्च 2019 तक एटीएम की संख्या को कम करने की कोई बड़ी योजना नहीं है। एटीएम इंडस्ट्री की शीर्ष संस्था कंफडेरेशन ऑफ एटीएम इंडस्ट्री के बयान के बाद पीएनबी की ओर से यह टिप्पणी आई है। संस्था ने कहा था कि नियमकीय परिदृश्य में आए बदलाव के चलते एटीएम परिचालन बाधित हो सकता है और मार्च 2019 तक कुल 2.38 लाख एटीएम में से आधे एटीएम बंद होने का खतरा है। पीएनबी के देशभर में 9,428 एटीएम है और वह देश के बड़े एटीएम सेवा प्रदाताओं में से एक है।
बैंक ने बयान में कहा, पीएनबी यह स्पष्ट करना चाहता है कि उसकी 31 मार्च 2019 तक एटीएम की संख्या में कमी करने की कोई बड़ी योजना नहीं है।