Home बैंकिंग एचडीएफसी की स्टार्टअप में 100 करोड़ रुपये सालाना निवेश करने की योजना : पारेख

एचडीएफसी की स्टार्टअप में 100 करोड़ रुपये सालाना निवेश करने की योजना : पारेख

by Business Remedies
0 comment

मुंबई।

एचडीएफसी के चेयरमैन दीपक पारेख ने मंगलवार को कहा कि आवास ऋण देने वाली कंपनी एचडीएफसी प्रौद्योगिकी स्टार्टअप में हर साल 100 करोड़ रुपये तक निवेश करने पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि एचडीएफसी एक अलग टीम बनाएगी जो निवेश करने को लेकर स्टार्टअप परिवेश को समझती है। यह घोषणा ऐसे समय की गयी है जब नवप्रवर्तन और रोजगार के अवसर सृजित करने को लेकर स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिये नीति मोर्चे पर काफी जोर है। कई कंपनियों और देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने स्टार्टअप में निवेश को लेकर आंतरिक रूप से एक कोष बनाया है।
पारेख ने कहा कि निदेशक मंडल की पिछली बैठक मैंने स्टार्टअप में हर साल 100 करोड़ रुपये निवेश का विचार रखा था। एचडीएफसी चेयरमैन ने कहा कि पूर्ण रूप से बैंक शुरू करने के समान निदेशक मंडल शुरू में स्टार्टअप में निवेश को लेकर इच्छुक नहीं था लेकिन उनका मानना है कि प्रौद्योगिकी क्षेत्र में भविष्य के विचारों में निवेश करने की जरूरत है। कंपनी मुख्यालय में एक टीम बना रही है जो निवेश का जिम्मा संभालेगी। उन्होंने भरोसा जताया कि यह दो महीनों में काम करना शुरू कर देगा। पारेख ने युवाओं से मौजूदा आर्थिक नरमी से प्रभावित नहीं होने को कहा और भरोसा जताया कि यह संकट जल्दी खत्म होगा।उन्होंने युवा उद्यमियों से कहा कि मौजूदा कठिनाइयों से निराश होने की जरूरत नहीं है। संकट समाप्त होगा।
उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का महत्वपूर्ण इंजन है। एचडीएफसी शुरू करने के दौरान पुराने दिनों को याद करते हुए पारेख ने कहा कि उन्होंने निदेशक मंडल के समक्ष मुख्य धारा के बैंक में कदम रखने पर जोर दिया। क्योंकि आवास ऋण से हटकर एचडीएफसी को विविध रूप देने की जरूरत थी। पारेख ने कहा कि ईमानदारी, सचाई और जवाबदेही प्रमुख तत्व हैं जो किसी संस्थान को सफल बनाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी चीज को शुरू करने में कभी कोई देरी नहीं होती। एचडीएफसी को भी एच टी पारेख ने तब शुरू किया था जब वह 6 5 साल के थे। पारेख ने कहा कि नये संस्थान को शुरू में करने कई समस्याएं हुई। इसमें प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम, एलआई से कर्ज जुटाने में समस्या शामिल हैं।

You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @2023  All Right Reserved – Developed by IJS INFOTECH