उदयपुर। चार पहिया वाहन निर्माता कंपनी रिनोल्ट ने नये एडवांस फीचर्स के साथ नई रेनो क्विड गाड़ी उदयपुर में स्थानीय डीलर रेनो दिवाकर मोटर्स पर रेनो इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप खेड़ा ने लॉन्च की। दिवाकर मोटर्स के प्रींसिपल राजीव नामजोशी ने प्रेस वार्ता में बताया कि नई क्विड मेन्युअल व ओटोमेटिक के साथ 0.8 व 1.0 लीटर स्मार्ट कन्ट्रोल एफिशियेंसी पावरट्रेन दोनों ट्रासमिशन विकल्पों में उपलब्ध होगी। इसकी शुरूआती कीमत मात्र 2.72 लाख रूपये है।
उन्होंने बताया कि रेनो इंडिया की सबसे अधिक एट्रक्टिव, इनोवेटिव व अफोर्डेबल कार है जो कि एक गेम चेंजर और वॉल्यूम ड्राईवर के रूप में उभरी है। रेनो इंडिया इसकी अब तक पौने तीन लाख गाडिय़ा बेच चुकी है। नई रेनो क्विड रेंज को प्रथम सेगमेंट सुरक्षा सुविधाओं और एक नई 17.64 सेमी.टच स्क्रीन मीडियानेव इवॉल्यूशन के साथ बिना किसी अतिरिक्त मूल्य के साथ लॉन्च किया है।
साथ ही सुरक्षा को देखते हुए नई क्विड रेंज में इलेक्ट्रोनिक ग्रेक डिस्ट्रिब्यूशन के साथ एंटी लॉक ब्रकिंग सिस्टम, ड्राईवर एयर बैग, ड्राईवर व सह ड्राईवर सिल्ट बैल्ट रिमांइडर, स्पीड अलर्ट, सभी वेरियंट में मानक सहित कई सक्रिय व निष्क्रिय सुरक्षा सुविधाएं है।