उदयपुर। उदयपुर जिले की सबसे पुरानी टै्रक्टर डीलरशिप राजस्थान मशीनरी मार्ट प्राईवेट लिमिटेड एवं मैसी फार्युसन की निर्माता कंपनी टैफे लिमिटेड की ओर से एक महाग्राहक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें करीब एक हजार से अधिक किसानों ने हिस्सा लिया।
इस दौरान जिले की प्रत्येक तहसील से किसानों ने मैसी फार्युसन टै्रक्टर खरीदने में दिलचस्पी दिखाई। किसानों ने हाथों हाथ बुकिंग भी करवाई। इस अवसर पर तीन टै्रक्टर की डिलीवरी भी दी गई।
इससे पूर्व राजस्थान मशीनरी मार्ट प्रा. लि. के निदेशक वरूण मुर्डिया ने कंपनी की जानकारी देते हुए कहा कि अच्छे ब्रांड, डीजल की बचत, सर्वाधिक री सेल वैल्यू और सर्वोत्तम बिक्री के बाद सेवा के बल पर मार्केंट में 50 प्रतिशत भागीदारी है।
टैफे कंपनी के सीनियर एरिया मैनेजर दिग्विजय सिंह ने कंपनी की जानकारी दी। इस अवसर पर रीजनल मैनेजर गुरप्रीतसिंह, रोहित नरनवाल, एरिया मैनेजर पंकजसिंह शेखावत आदि भी मौजूद थे।
उदयपुर में मैसी फार्युसन का महाग्राहक सम्मेलन का आयोजन
231