बिजनेस रेमेडीज़/जयपुर। जयपुरी कुर्तिज के टॉप 50 निर्माता कंपनी ने अपने ब्रांड को शोकेस किया। इस मौके पर देश-विदेश के टॉप बायर उपस्थित रहे।
इण्डियन प्रीमियर फैशंस में लौंग कुर्तीज़, पलाज़ो सेट्स, टू, थ्री पीस सूट्स, अनारकली, डिजाइनर कुर्तीज का समर एंड स्प्रिंग कलेक्शन का शोकेस किया गया।
इस अवसर पर रामाज कुर्ती के महावीर कुमार टेलर ने बताया कि शो में सबसे बड़ा आकर्षण वाइट थीम में डिफरेंट गोट्टा पट्टी, सांगानेरी प्रिंट, ऐम्ब्रॉडी वर्क एक्सीबिटर्स को रामाज के कलेक्शन ने काफी लुभाया।