नई दिल्ली। इंडियन मोटरसाइकिल ने भारत में अपनी एक और लिमिटेड एडिशन ‘चीफटेन एलीट’ को लॉन्च किया है। चीफटेन एलीट लिमिटेड एडिशन के सिर्फ 350 यूनिट ही पुरी दुनिया में बिक्री के लिए उपलब्ध है और भारत में इसकी कीमत 38 लाख रुपए एक्स शोरूम रखी गई है। बता दें कि इसी साल इंडियन मोटरसाइकिल ने अपनी रोडमास्टर एलीट का भी लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया था। इंडियन रोडमास्टर एलीट लिमिटेड एडिशन को भारत में 48 लाख रुपए एक्स शोरूम के दाम पर उतारा गया था। जो नया इंडियन चीफटेन एलीट लॉन्च किया गया है उसमें स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले कई स्पेशल फीचर्स दिये गए हैं।
स्पेशल फीचर्स के तौर पर इसमें नया कलर और मार्बल एक्सेंट्स भी मिला है। इस कलर को पुरा करने में 25 घंटे का वक्त लगा और इस बात को सुनिश्चित किया गया है कि सभी यूनिट्स एक समान दिखें। इंडियन चीफटेन एलीट स्पेशल एडिशन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें लेदर सीट के साथ-साथ कई कस्माइज इक्विपमेंट लगाए गए हैं।
इसमें कंपनी का विशेष 7-इंच ग्लव-फ्रैंडली राइड कमांड इंफोटेनमेंट सिस्टम जोड़ा गया है जो कि ब्लूटूथ, नेविगेशन और ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर्स की कनेक्टिविटी के साथ आता है। इन फीचर्स के अलावा भी आपको इंडियन चीफटेन एलीट लिमिटेड एडिशन में बहुत से सरप्राइज मिलते हैं। इसमें पुश-बटन पावर विंडशील्ड, रिमोट-लॉकिंग हार्ड वेदरपु्रफ सैडलबैग्स, प्रीमियम लेदर सीट, अल्यूमिनियम फ्लोरबोर्ड्स, पिनैकल मिरर और डुअल एग्जॉस्ट सिस्टम देखने को मिलेंगे।
