जयपुर। फिटनेस और बॉडी बिल्डिंग के शौकीनों के इंटरनेशनल शो बॉडी पॉवर 2018 के राजस्थान एडीशन का आयोजन 6 दिसम्बर 2018 को मालवीय नगर स्थित होटल ग्राण्ड हर्षल में किया जाएगा। पीपुल्स च्वॉइस इवेन्ट्स के सहयोग से राजस्थान में पहली बार होने जा रहे इस फिटनेस शो में बॉडी बिल्डिंग कॉम्पीटिशन के साथ ही एंटरटेनमेंन्ट की कई एक्टिविटीज भी होगी। इस दौरान टॉम कॉलमेन, मार्गरीटा, डैन सरीखे इंटरनेषनल एथलीट्स के साथ ही फिल्म अभिनेता राहुल देव, मिस इण्डिया ट्यूरिज्म प्रियंका शाह, टीवी अभिनेता निर्भय एवं गौरव वाधवा भी जयपुर आएंगे। सोमवार को राजापार्क स्थित स्टाइल एण्ड सीजर्स सैलून में बॉडी पावर के राजस्थान एडीशन का पोस्टर लॉन्च किया गया। इस अवसर पर मॉडल-एक्टर रिशी मिगलानी, एसजीएम आउटडोर के डायरेक्टर जे.डी. माहेश्वरी, डिबॉक ग्रुप के चेयरमैन मुकेश मनवीर सिंह, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट रितु देसवाल, जेडी लग्जीरियस ग्रुप ऑफ होटल्स के डायरेक्टर धीरेन्द्र सिंह, एनीफाइम फिटनेस से अनुश्री, पीपुल्स च्वॉइस इवेन्ट्स के डायरेक्टर राहुल खुराना, मैपल प्रोडक्षन्लस के डायरेक्टर अजीत सोनी एवं वैष्वी कम्यूनिकेशंस के डायरेक्टर अमन वर्मा उपस्थित थे। पीपुल्स च्वॉइस इवेन्ट्स के डायरेक्टर राहुल खुराना ने बताया कि बॉडी पावर का राजस्थान एडीशन पहली बार जयपुर में हो रहा है, जिसे लेकर हम खासे उत्साहित हैं। बॉडी पावर इण्डिया ट्यूर देश के विभिन्न शहरों में हो रहा है, जिसमें 6 दिसम्बर 2018 को सायंकाल 5.30 बजे से मालवीय नगर स्थित होटल ग्राण्ड हर्शल में बॉडी बिल्डिंग कॉम्पीटिशन होगा, जिसमें विभिन्न कैटेगरीज में 100 से अधिक पार्टिसिपेन्ट्स अपने शारीरिक सौष्ठव का प्रदर्शन करेंगे। इस कॉम्पीटिशन में फीमेल बॉडी बिल्डर्स भी शामिल होकर खिताब पाने के लिए दावेदारी पेश करेगी। इन कॉम्पीटिशन के जज पैनल में टॉम कोलमेन, वीमन्स वर्ल्ड चैम्पियन मार्गरीटा वोनरल, डैन वैन्स सरीखे इंटरनेशनल फिजिक एथलीट्स के अलावा बॉलीवुड अभिनेता राहुल देव, मिस इण्डिया ट्यूरिज्म प्रियंका शाह, टीवी धारावाहिक के अभिनेता निर्भय वाधवा एवं गौरव वाधवा शामिल हैं।
शो में राजस्थान के विभिन्न शहरों से आए मेल-फीमेल बॉडी बिल्डर्स भी फिटनेस को स्टेज पर शोकेस करेंगे। बॉडी पॉवर इण्डिया के हैड रोहित ने बताया कि राजस्थान एडीशन के विजेता को 18 दिसम्बर को होने वाले इण्डिया ट्यूर के फाइनल में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने एवं नेशनल कॉम्पीटिशन में शामिल होने का अवसर मिलेगा। बॉडी पॉवर के इण्डिया फिनाले के विनर्स को इंटरनेशनल कॉम्पीटिशन में प्रवेश मिलेगा।
इंटरनेशनल शो बॉडी पॉवर 2018 के राजस्थान एडीशन का आयोजन ६ को
154