225
जयपुर। जयपुर चैम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इण्डस्ट्री के अध्यक्ष अशोक धूत एवं मानद सचिव अजय काला के अनुसार कपड़ों के आयात शुल्क को दोगुना करने से देश के घरेलू उद्योगों को लाभ होगा। उल्लेखनीय है कि सरकार ने वस्त्र एवं परिधान पर 20 प्रतिशत सीमा शुल्क कर दिया है, जो पहले 10 प्रतिशत था। इससे विदेशी कपड़े जहां महंगे हो जायेंगे। वहीं देश में ही उत्पादित कपड़े सस्ते होने से लोगों में उनके प्रति रूझान बढ़ेगा, जिससे घरेलू उद्योगों को प्रोत्साहन मिलेगा और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। उल्लेखनीय है कि घरेलू वस्त्र क्षेत्र में करीब 4.5 करोड़ लोग कार्यरत हैं, जिनमें अधिकांश गरीब तबके की महिलाएं बहुतायत से अपनी रोजी-रोटी कमाती हैं।