243
जयपुर। क्रेडिट एक्सेज ग्रामीण लिमिटेड का आईपीओ आज खुलकर १० अगस्त को बंद हो रहा है। कंपनी मुख्यतौर पर ग्रामीण इलाकों में माइक्रो फॉयनेंस का काम करती है। कंपनी द्वारा १० रुपये फेसवेल्यू के २६,८०५,३९४ शेयर ४१८-४२२ रुपये प्रति शेयर के हिसाब से जारी कर ११३१.१९ करोड़ रुपये जुटायेगी। निवेशक न्यूनत्तम ३५ शेयरों के लॉट में कंपनी के आईपीओ के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस आईपीओ की लीड मैनेजर्स कंपनियां क्रेडिट सुईस सिक्योरिटीज इंडिया प्रा.लि., आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड, आईआईएफएल होल्डिंग लिमिटेड और कोटक महिन्द्रा केपिटल कंपनी लिमिटेड हैं।