जयपुर। दीप पोलिमर्स लिमिटेड का आईपीओ आज खुलकर १३ अगस्त को बंद हो रहा है। कंपनी कलर मॉस्टर बैच और एडिटिव्स का निर्माण प्रमुखता से करती है। इसके अलावा कंपनी एंटीफैब फिलर्स, ट्रांसपेरेंट फिलर्स और कलर फिलर्स का निर्माण करती है। कंपनी द्वारा १० रुपये फेसवेल्यू के ३८१०००० शेयर ४० रुपये प्रति शेयर के हिसाब से जारी कर १५.२४ करोड़ रुपये जुटाये जा रहे हैं। इस आईपीओ में कंपनी द्वारा १३६०००० फ्रेश शेयर और २४५०००० शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत बिक्री किये जायेंगे। कंपनी द्वारा कार्यशील पूंजी जुटाने के लिए आईपीओ लाया जा रहा है। इस आईपीओ का लॉट साईज ३००० शेयरों का है और यह आईपीओ बीएसई एसएमई पर लिस्ट हो रहा है। इस आईपीओ की लीड मैनेजर कंपनी ग्रेटेक्स कोर्पोरेट सर्विसेज प्राईवेट लिमिटेड है।
वर्तमान में कंपनी की कलर मॉस्टर बैच में उत्पादन क्षमता १२००० मिट्रिक टन प्रतिवर्ष और फिलर मॉस्टर बैच में उत्पादन क्षमता २५००० मिट्रिक टन प्रतिवर्ष है।
आज खुल रहा है ‘दीप पोलिमर्स लिमिटेड का आईपीओ
297