जयपुर
विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग की वार्षिक कार्य योजना वर्ष 2019-20 के तहत उप-प्रादेशिक रोजगार कार्यालय, जयपुर द्वारा सभी वर्गो के आशार्थियों के लाभार्थ एक एक दिवसीय कैम्पस प्लेसमेंट शिविर का आयोजन मालवीय नगर में गौरव टावर के समीप स्थित आईसीआईसीआई स्किल एकेडमी में किया गया।
सहायक निदेशक, रोजगार कार्यालय जयपुर महेश शर्मा ने बताया कि इस शिविर में लगभग 2000 आशार्थियों एवं 57 नियोजकों ने भाग लिया।
शिविर में रोजगार, स्वरोजगार, प्रशिक्षण, व्यावसायिक मार्गदर्शन व लोक कल्याणकारी योजनाओं से जुड़े सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थान व निजी कम्पनियों ने आशार्थियों को मौके पर ही अपने संस्थान से संबंधित अवसरो की जानकारी प्रदान की।
उन्होंने बताया कि नियोजकों ने रोजगार के लिए 334, प्रशिक्षण के लिये 699 एवं स्व-रोजगार के लिए 72 आशार्थियों का चयन किया गया।
इस प्रकार शिविर में कुल 1105 आशार्थियों का प्रारम्भिक चयन कर लाभान्वित किया गया। अन्त में आईसीआईसीआई स्किल एकेडमी के निदेशक अमर दीक्षित एवं महेश शर्मा, सहायक निदेशक, रोजगार कार्यालय जयपुर ने उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
आईसीआईसीआई स्किल एकेडमी में कैम्पस प्लेसमेंट में 1105 युवाओं का प्रारम्भिक चयन
216