Home अर्थव्यवस्था आईसीआईसीआई बैंक ग्राहकों को लगेगा झटका, कैश निकालने व जमा करने पर देने होंगे 100 से 125 रुपए

आईसीआईसीआई बैंक ग्राहकों को लगेगा झटका, कैश निकालने व जमा करने पर देने होंगे 100 से 125 रुपए

by Business Remedies
0 comment

नई दिल्ली। अगर आपका खाता आईसीआईसीआई बैंक में है तो आपको झटका लगने वाला है। दरअसल, प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक ने जमा और निकासी पर शुल्क लगाया है। बैंक की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि अब से बैंक के खाताधारकों को बैंक में पैसे जमा करने या निकालने पर 100 से 125 रुपए तक का शुल्क देना होगा। 16 अक्टूबर से लागू होने वाले इस नियम के तहत मशीन के जरिए बैंक में पैसा जमा करते हैं तो उन्हें शुल्क देना होगा। इसके साथ ही बैंक ने अपने जीरो बैलेंस अकाउंट होल्डर्स को खाते को किसी अन्य बेसिक सेविंग्स खाते में बदलने या खाता बंद करने की सलाह भी दी है।

खाता बंद करें जीरो बैलेंस अकाउंट होल्डर्स: इसके साथ ही बैंक ने अपने जीरो बैलेंस अकाउंट होल्डर्स को खाते को किसी अन्य बेसिक सेविंग्स खाते में बदलने या खाता बंद करने की सलाह भी दी है। बैंक ने अपने जीरो बैलेंस अकाउंट होल्डर्स से रिक्वेस्ट किया है कि वे अपने अकाउंट को किसी अन्य बेसिक अकाउंट में बदल लें, यदि वे ऐसा नहीं कर सकते तो वो अपना अकाउंट बंद कर लें। गौरतलब है कि जहां एक ओर केंद्र सरकार बैंकिंग नियमों को ग्राहकों की सुविधानुसार आसान बना रही है वहीं निजी क्षेत्र के बड़े बैंक आईसीआईसीआई ने अपने ग्राहकों को जोर का झटका दिया है।

डिजिटल लेन-देन को

बढ़ावा देने की पहल: आईसीआईसीआई बैंक ने एक नोटिस जारी किया था। आईसीआईसीआई बैंक ने अपने अकाउंट होल्डर्स को जारी एक नोटिस में कहा, हम अपने ग्राहकों को बैंकिंग लेन-देन डिजिटल मोड में करने के लिए उत्साहित करते हैं, जिससे डिजिटल इंडिया इनिशिएटिव को बढ़ावा मिल सके। बता दें कि बैंक ने मोबाइल बैंकिंग या इंटरनेट बैंकिंग के जरिये होने वाले एनईएफटी, आरटीजीएस तथा यूपीआई ट्रांजेक्शंस पर लगने वाले तमाम तरह के शुल्क को खत्म कर दिया है।

You may also like

Leave a Comment