जयपुर। अन्तर्राष्ट्रीय शिक्षा सेवाओं में ग्लोबल लीडर आईडीपी एजुकेशन इण्डिया विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने की इच्छा रखने वाले विद्यार्थियों के लिए 100 से अधिक विदेशी संस्थानों से मुलाकात का सुनहरा मौका लेकर आया है। जयपुर में आयेाजित इस मेले में यूके, यूएसए, कनाडा और आयरलैण्ड के संस्थानों से आए प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। मेले का आयेाजन 7 फरवरी 2019 को आईटीसी राजपुताना होटल, जयपुर में दोपहर 12 बजेे से 5 बजे तक किया जाएगा।
मेले का आयोजन 21 शहरों में किया जाएगा और यूके, यूएसए, कनाडा, न्यूज़ीलैण्ड और आयरलैण्ड के जाने माने विश्वविद्यलायों एवं संस्थानों के प्रतिनिधि एक ही छत के नीचे इक_ा होंगे। मेले की शुरूआत 5 फरवरी 2019 को कोलकाता से हो गई है और इसका समापन 2 मार्च 2019 को हैदराबाद में होगा। जयपुर के अलावा मेले का आयोजन कोलकाता, लखनऊ, इंदौर, नागपुर, जलंधर, लुधियाना, चण्डीगढ़, गुरूग्राम, दिल्ली, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, वड़ोदरा, बैंगलोर, चेन्नई, कोची, कोयम्बटूर, विजाग, विजयवाड़ा और हैदराबाद में किया जायेगा।
यह शिक्षा मेला महत्वाकांक्षी छात्रों को हर जरूरी जानकारी और अवसर प्रदान करेगा, इसके माध्यम से वे सीधे अपनी पसंद के संस्थान में आवेदन कर सकते हैं और संस्थान के पाठ्यक्रम, छात्रवृत्ति आदि के बारे में जानकारी पा सकते हैं। इस बार यूएसए, यूके, कनाडा, न्यूजीलैण्ड और आयरलैण्ड से 100 से अधिक संस्थान मेले में हिस्सा ले रहे हैं। मेले में छात्र 2019 के लिए अपने आवेदन कर सकते हैं। संस्थानों के प्रतिनिधियों से मिलने के अलावा योग्य विद्यार्थी आवेदन शुल्क में छूट और छात्रवृति का लाभ भी उठा सकते हैं। छात्रवृति के अन्तर्गत चुनिंदा विद्यार्थियों के लिए शुल्क में सहायता से लेकर ट्यूशन शुल्क में 50 फीसदी तक की छूट शामिल है।
इस मौके पर आईडीपी एजुकेशन में साउथ एशिया के रीजनल डायरेक्टर पीयूष कुमार ने कहा कि आईडीपी दुनिया का अग्रणी विद्यार्थी प्लेसमेन्ट संगठन है जो आईडीपी के ग्लोबल नेटवर्क में शिक्षा मेलो का आयोजन करता है।
आईडीपी एजुकेशन विदेश में पढ़ाई के लिए 21 शहरों में करेगा शिक्षा मेले का आयोजन
168