जयपुर। ट्रांसियन होलिंडग्स के अग्रणी ब्रांडों में से एक आइटेल ने त्योहारों के इस मौसम में ग्राहकों के लिए अपने पहले मेगा फेस्टिव बोनान्जा ऑफर की घोषणा की। तीन साल से भी कम समय में 4 करोड़ से अधिक ग्राहकों को जोडऩे के बाद आइटेल इस त्यौहार के मौसम को अपने अभियान ‘हर धूमधाम में आइटेल का नामÓ को लॉन्च करके विशेष बनाना चाहता था।
इस अभियान के तहत 10 अक्टूबर 2018 से 13 नवंबर 2018 के बीच आइटेल स्मार्टफान खरीदने वाले ग्राहक को लकी डॉ के माध्यम से प्रति दिन 10 सोने के सिक्के और 1 बाइक जीतने का मौका मिला।
यह ऑफर 35 मोटर बाइक और 350 सोने के सिक्के देने के साथ ही सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। वहीं जसवंत सिंह जो बीकानेर में रोजमर्रा के जीवन में लगने वाली चीजो (डेली नीड्स) की दुकान में काम करते हैं को पूर भारत में से जैकपॉट प्राइज एक ब्रांड नई मारुति वैगन आर कार का विजेता बनने का गौरव प्राप्त हुआ।
नई कार जीतने पर जसवंत सिंह ने कहा कि मैं और मेरा परिवार अभी भी यह सोच रहे है कि यह एक सपना है या वास्तविकता, यह हमारे लिए एक बहुत ही सुखद क्षण है। आइटेल स्मार्टफोन की खरीद पर हमे एक नई कार मिलने का अर्थ है भगवान ने हमें अपने आशीर्वाद और विशेष किस्मत से नवाजा है।
विजेता को नई कार की चाबियाँ सौंपते हुए ट्रांसियन इंडिया के सीईओ अरिजीत तलापात्रा ने कहा कि सभी टच पॉइंट्स पर ग्राहक को मिली खुशी हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है।
आइटेल ने बोनान्जा ऑफर के तहत बीकानेर के जसवंत सिंह को दी मारुति कार
270