नई दिल्ली
ग्राहकी कमजोर होने के कारण आजादपुर मंडी में आजादपुर मंडी में आलू की कीमतों में 50 रुपए प्रति 50 किलो की गिरावट रही। आंध्र से नई प्याज की आवक शुरू होने व मांग घटने से प्याज के भाव भी दबे रहे।
आवक की अपेक्षा मांग कमजोर होने से यूपी के आलू के भाव 50 रुपए घटकर 500/850 रुपए तथा पंजाब के भाव 400/450 रुपए प्रति 50 किलो रह गये। मंडी में आलू की आवक 80 गाड़ी के लगभग की रही। आंध्र से नई प्याज की आवक शुरू होने तथा उठाव न होने से मंडी में प्याज के भाव 400/600 रुपए प्रति 40 किलो पर सुस्त रहे। मंडी में प्याज की आवक 32 गाड़ी के लगभग की रही। जबकि दूसरी ओर सप्लाई कमजोर होने से लहसुन के भाव 200/300 रुपए बढक़र राजस्थान के भाव 400/1000 रुपए तथा हिमाचल के भाव 1500/2200 रुपए प्रति 40 किलो हो गये। सीमित बिकवाली से अदरक के भाव पांच /दस रुपए बढक़र 60/80 रुपए प्रति किलो हो गये। जबकि मांग कमजोर होने से देशी फलों में मौसमी के भाव दो रुपए घटकर 15/28 रुपए प्रति किलो रह गये। छिटपुट मांग बनी रहने से अन्य देशी व विदेशी फलों की कीमतों में स्थिरता रही।
(एनएनएस)
आंध्र से नई प्याज की आवक शुरू-आलू नरम
299
previous post