Home प्रादेशिक अरवाना मॉल की प्रथम वर्षगांठ आज

अरवाना मॉल की प्रथम वर्षगांठ आज

by admin@bremedies
0 comment

उदयपुर/निसं। हाथीपोल स्थित अरवाना मॉल की प्रथम वर्षगांठ 26 अगस्त को मॉल परिसर में धूमधाम से मनायी जाएगी। मॉल के प्रबन्ध निदेशक हसन पालीवाला ने बताया कि प्रथम वर्षगंाठ के अवसर पर 10 दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम की शुरूआत 25 अगस्त से होगी। प्रतिदिन शाम 6 से 9 बजे तक विविध प्रकार के संास्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।

You may also like

Leave a Comment