Home प्रादेशिक अपेक्स बैंक एनसीडीसी से 5 हजार करोड़ रुपए का लेगी कर्ज

अपेक्स बैंक एनसीडीसी से 5 हजार करोड़ रुपए का लेगी कर्ज

by Business Remedies
0 comment

जयपुर
खरीफ सीजन के लिए किसानों को फसली ऋण बांटने के लिए अपेक्स बैंक एनसीडीसी से 5 हजार करोड़ रुपए का कर्ज लेगा। इसके लिए वित्त विभाग ने स्टेट गारंटी की फाइल को मंजूरी दे दी है। अपेक्स बैंक फिलहाल एनसीडीसी से 2350 करोड़ का लोन ही लेगा। इसके बाद जैसे-जैसे जरूरत होगी पैसा लिया जाएगा। खरीफ सीजन में किसानों को फसली ऋण बांटने की समय सीमा 31 अगस्त थी जिसे सरकार ने अब 30 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया है।
अपेक्स बैंक के एमडी इंदर सिंह ने बताया कि सरकार पहले ही किसानों को 2600 करोड़ रुपए का फसली ऋण बांट चुकी है। उन्होंने कहा कि बैंक के पास ऋण लेने के लिए अब तक 19 लाख से ज्यादा किसान आवेदन कर चुके हैं और अगले सप्ताह तक इनकी संख्या 20 लाख तक पहुंच जाएगी।
उन्होंने कहा कि इन सभी को ऋण बांटने के लिए बैंक को करीब 6 हजार करोड़ रुपए चाहिए। उन्होंने कहा कि अभी खरीफ के लिए नाबार्ड ने रिफाइनेंसिंग शुरू नहीं की है। जैसे ही सरकार एनसीडीसी से पैसा लेकर किसानों को बांटना शुरू करेगी नाबार्ड से रिफाइनेंसिंग भी शुरू हो जाएगी। हालांकि खरीफ के लिए प्रदेश में अगस्त तक ही बुआई का काम चलता है, लेकिन वित्तीय संकट के चलते सरकार किसानों को समय पर फसली ऋण नहीं बांट सकी।

You may also like

Leave a Comment